भारत के अलावा इन देशों में भी होती है गणेश जी की पूजा
श्रीगणेश केवल भारत तक सीमित नहीं हैं; कई सभ्यताएं और संस्कृतियां उन्हें किसी न किसी रूप में पूजती हैं.
थाईलैंड में गणेश जी को 'फ्रा फिकानेत' के नाम से पूजा जाता है.
जहां उन्हें कला, विद्या, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
जापान में 'कंगितेन' नाम के देवता की पूजा की जाती है, जो चित्रण में गणेश जी से मेल खाते हैं.
कंबोडिया में गणेश जी की पूजा भारतीय परंपराओं के अनुसार की जाती है, और यहां कई गणेश मंदिर भी हैं.
श्रीलंका में गणेश जी को 'पिल्लयार' के नाम से पूजा जाता है, विशेष रूप से तमिल बहुल क्षेत्रों में.
इंडोनेशिया में भी गणेश जी की पूजा की मान्यता है, और बाली और जावा में गणेश जी के मंदिर मौजूद हैं.
1998 में इंडोनेशिया ने गणेश जी की तस्वीर वाली करेंसी जारी की थी, जो शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए थी.