ये है दुनिया का सबसे जहरीला सांप

दुनिया का सबसे जहरीला सांप इनलैंड टाइपैन है.

इनलैंड टाइपैन को इंटरनैशनल जर्नल ऑफ न्यूरोफार्माकोलॉजी ने सबसे जहरीला सांप माना है.

यह सांप दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के  मैदानों में रहता है.

इनलैंड टाइपैन दूसरे जीवों द्वारा बनाए गए बिलों में अपना ठिकाना बनाता है.

इस सांप के काटने से इंसान की कुछ ही मिनटों में मौत हो सकती है.

यदि यह सांप किसी हाथी को काटे, तो कुछ घंटों में उसकी भी मौत  हो सकती है.

इनलैंड टाइपैन की विष की ताकत अन्य सांपों की तुलना में कई गुना ज्यादा होती है.