PF अकाउंट से निकालना है पैसा, जानें क्या है तरीका

क्या आप भी PF अकाउंट से पैसा निकालना चाहते हैं?

ऑनलाइन आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर PF अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं. 

सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाएं. यहां UAN और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.

ऑनलाइन सर्विस टैब पर क्लिक करें. यहां क्लेम ऑप्शन पर जाएं.  

अब ऑटोमोड सेटलमेंट में जाकर बैंक अकाउंट के लास्ट 4 डिजिट एंटर करें. 

बैंक अकाउंट वैरीफाई करने के बाद  Proceed for online claim पर क्लिक करें. 

अकाउंट की पासबुक या चेक की फोटो अपलोड करें और पैसा निकालने का कारण बताएं. 

Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और OTP भरें. आपका क्लेम फाइल हो गया है. 

कुछ दिनों में अकाउंट में पैसा आ जाएगा.