Tirupati Mandir में हर दिन आता है इतने करोड़ का चढ़ावा

तिरुपति बालाजी मंदिर को भारत का सबसे धनी मंदिर माना जाता है.

मंदिर के पास 10,000 किलो सोना, 12,000 करोड़ की एफडी और 1,100 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति है.

मंदिर में हर दिन लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, खास अवसरों पर यह संख्या 4-5 लाख तक पहुंच जाती है.

भक्त मंदिर में सोना, चांदी, कैश, डी-मैट शेयर और जमीन के कागज जैसे बहुमूल्य वस्तुएं दान में चढ़ाते हैं.

मंदिर हर साल दान से 1,000 से 1,200 करोड़ रुपये तक की कमाई करता है.

मंदिर के पास पूरे देश में 8,088.89 एकड़ जमीन पर फैली 1,128 अचल संपत्तियां हैं.

2020 की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रस्ट के पास 9,000 किलोग्राम सोना था, जो अब बढ़कर 10,000 किलो हो गया है.