इन फिल्मों को पीछे छोड़, Laapataa Ladies हुई ऑस्कर के लिए नॉमिनेट

फिल्म "लापता लेडीज़" को 2025 ऑस्कर के लिए विदेशी फिल्म श्रेणी में भारत की एंट्री के रूप में चुना गया है.

इस घोषणा को Film Federation of India के चेयरमैन जाह्नु बरुआ ने किया.

29 भारतीय फिल्मों में से 12 हिंदी, 6 तमिल, और 4 मलयालम फिल्मों के बीच से लापता लेडीज़ को चुना गया है.

ऑस्कर एंट्री के लिए एनिमल, हनुमान, कल्कि 2898 एडी, सैम बहादुर जैसी फिल्में भी प्रतिस्पर्धा में थीं.

निर्देशन किरण राव और इसे किरण राव, आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है.

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 50 दिनों में केवल 17.31 करोड़ रुपये कमाए.

यह फिल्म बिप्लब गोस्वामी की एक पुरस्कार विजेता कहानी पर  आधारित है.