जल्द लॉन्च होगा BMW का ये मेड इन इंडिया स्कूटर, जानें फीचर्स
BMW भारतीय बाजार में नया स्कूटर CE 02 लॉन्च करने जा रही है.
CE 02 की लॉन्चिंग 1 अक्टूबर को होगी.
BMW CE 02 को कंपनी ने TVS के साथ मिलकर भारत में बनाया है.
BMW CE 02 एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो स्कूटर और मोटरसाइकिल के बीच की पावर देता है.
इस स्कूटर का डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है और इसमें फ्लैट सीट और चंकी एलईडी हेडलैम्प्स दी गई हैं.
स्कूटर के फ्रंट में USD फॉर्क्स और पीछे मोनोशॉर्क का इस्तेमाल किया गया है.
11 kW बैटरी पैक से 14.7 bhp पावर मिलती है और टॉप-स्पीड 95 kmph तक जाती है.
4 kW बैटरी पैक से 5.3 bhp पावर मिलती है और टॉप-स्पीड 45 kmph तक रहती है.
स्कूटर की कीमत अभी घोषित
नहीं हुई है.