भारत के अलावा इन देशों में भी बोली  जाती है हिन्दी

हिंदी विश्व में चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है.

भारत में 43.63% लोग हिंदी भाषा बोलते हैं.

 दुनिया भर में 80 करोड़ लोग हिंदी बोल या समझ सकते हैं.

हिंदी भारत के अलावा पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, म्यांमार, इंडोनेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, चीन,

जापान, ब्रिटेन, जर्मनी, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, मॉरिशस, यमन, युगांडा, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और कनाडा में भी बोली जाती है.

फ़िजी में हिंदी आधिकारिक भाषा है, जहां यह अवधी भाषा का  एक स्वरूप है.

फ़िजी में आज भी हिंदी भाषा में अवध क्षेत्र और रामायण का गहरा प्रभाव देखा जाता है.