जानिए कितनी है Lithium की कीमत, क्यों कहा जाता है इसे सफेद सोना

लीथियम एक हल्की और चांदी जैसी धातु है जिसे 'सफेद सोना'  कहा जाता है.

लीथियम सभी धातुओं में सबसे हल्का होता है और इसका घनत्व पानी से थोड़ा अधिक होता है.

इलेक्ट्रिक वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में लीथियम-आयन बैटरियों का बड़े पैमाने पर उपयोग होता है.

लीथियम की मांग तेजी से बढ़ने के कारण इसे 'सफेद सोना' कहा जाने लगा है.

लीथियम दुर्लभ धातु है और इसकी उपलब्धता सीमित है, जिससे इसकी कीमत बढ़ रही है.

वर्तमान में एक टन लीथियम की कीमत लगभग 57.36 लाख रुपये है.

इसकी मांग 2050 तक 500 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है.