ये है एशिया की सबसे महंगी ट्रेन, 20 लाख रुपये है किराया
एशिया की सबसे महंगी ट्रेन
महाराजा एक्सप्रेस है.
यात्रियों को सोने-चांदी के बर्तनों में खाना परोसा जाता है और भारतीय संस्कृति से जुड़ी हर सुविधा दी जाती है.
ट्रेन में एक विशेष प्रेजिडेंशियल सुइट है, जिसमें वर्ल्ड क्लास राजशाही भोजन की व्यवस्था है.
महाराजा एक्सप्रेस का किराया 20 लाख रुपये तक होता है.
ट्रेन 7 दिन में ताजमहल, खजुराहो मंदिर, रणथंभौर, फतेहपुर सीकरी और वाराणसी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर कराती है.
सफर के दौरान पैसेंजर्स को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
हर कोच में शॉवर वाले बाथरूम, मास्टर बेडरूम, मिनी बार, एसी और बड़ी विंडोज जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
ट्रेन में दो मास्टर बेडरूम होते हैं ताकि यात्री अपने परिवार के साथ आराम से यात्रा कर सकें.