Smoking से शरीर में हो सकती हैं हड्डियों की ये समस्या
सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और लंग्स के साथ हड्डियों को भी नुकसान पहुंचाता है.
स्मोकिंग से रीढ़ की हड्डी प्रभावित होती है और बैक बोन से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ता है.
धूम्रपान से स्पाइनल स्टेनोसिस और Degenerative Disc जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.
स्मोकिंग करने से पीठ दर्द और स्पोंडिलोसिस जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं.
निकोटीन शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित कर पोषक तत्वों और ऑक्सीजन की कमी कर देता है.
स्मोकिंग से फ्रैक्चर का खतरा बढ़ता है और शरीर को आवश्यक पोषण नहीं मिल पाता है.
धूम्रपान करने वालों में गर्दन, कंधे, पीठ और अन्य जोड़ों में दर्द की संभावना अधिक होती है.