टीम इंडिया को WTC रैंकिंग में फायदा, ENG को हराकर लगाई लंबी छलांग

भारतीय टीम ने WTC रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. 

दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया WTC रैंकिंग में पांचवें नंबर पर थी. 

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 106 रनों से हराया. 

मैच जीतते ही इंडिया दूसरे नंबर पर पहुँच गई है. 

इंग्लैंड को हराने के बाद भारत की जीत का प्रतिशत 52.77 हो गया है.

टीम इंडिया को WTC रैंकिंग  में तीन पायदान का  फायदा पहुंचा है. 

ऑस्ट्रेलिया 55 फीसदी जीत प्रतिशत  के साथ WTC रैंकिंग में पहले नंबर पर है. 

WTC रैंकिंग में साउथ अफ्रीका तीसरे, न्यूज़ीलैंड चौथे और बांग्लादेश पांचवें नंबर पर है.