PF के पैसे निकालने चाहते हैं, तो जान लें ये आसान तरीके
नौकरीपेशा लोगों के पास पीएफ खाता होता है, जिसे ईपीएफओ संचालित करता है.
आवश्यकता पड़ने पर कर्मचारी अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकते हैं.
पैसे निकालने के लिए सक्रिय UAN, आधार, पैन कार्ड और बैंक खाता लिंक होना जरूरी है.
ऑनलाइन पैसे निकालने के लिए EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होता है.
लॉगिन के बाद ‘Online Services’ से ‘Claim (Form-31, 19 & 10C)’ सिलेक्ट करना होता है.
बैंक अकाउंट के आखिरी 4 अंक डालकर जानकारी वेरिफाई
करनी होती है.
कंपनी द्वारा विदड्रॉल रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद 15-20 दिनों में पैसे बैंक खाते में आ जाते हैं.