भारत के वो मंदिर जहां होती है खलनायकों की पूजा

भारत में देवी-देवताओं के अलावा पौराणिक कथाओं के खलनायकों के भी मंदिर हैं.

इन मंदिरों में खलनायकों की पूजा भारतीय परंपरा का अनोखा हिस्सा है.

कोल्लम जिले के पवित्रेश्वरम में शकुनी मामा का मंदिर है, जहां कुरवा समुदाय इसे पवित्र स्थल माना जाता है.

मैसूर के नंजागुड में गांधारी का मंदिर है, जो उनके त्याग और अपने पति के प्रति भक्ति को दर्शाता है.

केरल के पोरुवाझी में पेरुवती मलानाडा नामक मंदिर है, जहां  दुर्योधन की पूजा होती है.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कर्ण का मंदिर है, जहां लोग अपनी मनोकामनाओं के लिए दीवारों पर सिक्के चढ़ाते हैं.

दुर्योधन मंदिर में ताड़ी, सुपारी, मुर्गा और लाल कपड़े का चढ़ावा चढ़ाया जाता है.