अमेरिकी बाजारों में निवेश के लिए ये म्यूचुअल फंड हैं सबसे अच्छे
भारतीय निवेशकों के लिए ओवरसीज एक्सपोजर वाले म्यूचुअल फंड्स में निवेश का विकल्प खुला है.
इन फंड्स में निवेश करने के लिए न्यूनतम 500 रुपये का एसआईपी विकल्प उपलब्ध है.
1. मोतीलाल ओसवाल नैसडैक 100 फंड ऑफ फंड्स डायरेक्ट प्लान ने 3 सालों में 13.99% और 5 सालों में 24.63% का रिटर्न दिया है.
2. मोतीलाल ओसवाल एस एंड पी 500 इंडेक्स फंड का एनएवी 23.1995 रुपये है, 3 साल में इसने 13.95% का सालाना रिटर्न दिया है.
3. फ्रैंकलिन इंडिया फीडर फ्रैंकलिन यूएस ऑपर्च्युनिटीज फंड ने पिछले 10 वर्षों में 14.89% का रिटर्न दिया है.
4. एसबीआई इंटरनेशनल एक्सेस यूएस इक्विटी एफओएफ डायरेक्ट प्लान ने 3 साल में 13.15% का रिटर्न दिया है.
5. एडलवाइज यूएस टेक्नोलॉजी इक्विटी एफओएफ - ग्रोथ के जरिए अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनियों में निवेश कर सकते हैं.