तीसरे टी20 में वरुण चक्रवर्ती तोड़ सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज के दो मैच हो चुके हैं.
भारत ने पहला मैच 61 रनों से जीता, जबकि दूसरा मैच 3 विकेट से हारा.
भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन दोनों मैचों में शानदार रहा है.
वरुण ने पहले मैच में 3 और दूसरे मैच में 5 विकेट लिए हैं, जिससे उनका कुल विकेट 8 हो गया है.
यदि वरुण 2 और विकेट लेते हैं, तो वह टी20 द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं.
वर्तमान रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई के नाम है, जिनके 9-9 विकेट हैं.
भारतीय टीम ने सुपरस्पोर्ट पार्क में आखिरी मैच 2018 में खेला था.