अंशुल कंबोज का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 38 साल बाद बनाया ये रिकॉर्ड
अंशुल कंबोज ने एक मैच में केरल के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.
रणजी ट्रॉफी में ऐसा कारनामा करने वाले कंबोज तीसरे गेंदबाज हैं.
उनसे पहले प्रेमंगसु मोहन चटर्जी (1956-57) और प्रदीप सुंदरम (1985-86) ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार यह उपलब्धि 38 साल पहले प्रदीप सुंदरम ने राजस्थान के लिए हासिल की थी.
अनिल कुंबले ने भी 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे.
कंबोज ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 फर्स्ट क्लास मैचों में 50 विकेट पूरे किए.
बल्लेबाजों के दबदबे के बीच कंबोज की यह उपलब्धि गेंदबाजों के लिए प्रेरणादायक है.