ये हैं दुनिया के सबसे मंहगे फोन, कीमत जान हो जाएंगे हैरान
दुनिया के 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन की कीमतें 18 करोड़ से लेकर 395 करोड़ रुपये तक हैं.
इन फोनों में गोल्ड और डायमंड का इस्तेमाल किया गया है.
iPhone 3G Kings Button और Goldstriker 3GS Supreme में डायमंड्स और गोल्ड का
उपयोग हुआ है.
iPhone4 Diamond Rose Edition और Stuarts Hughes का iPhone भी शामिल हैं.
इन फोनों में सिंगल कट डायमंड, गोल्ड, और दामके वाले पत्थर इस्तेमाल किए गए हैं.
फोनों की डिज़ाइन और फीचर्स
अत्यंत उत्कृष्ट हैं.
इनमें लोगों की आकर्षण बढ़ाने के लिए गोल्ड, डायमंड्स, और प्लेटिनम का इस्तेमाल किया गया है.