नाश्ते में बनाएं झटपट बनाएं हेल्दी और टेस्टी मिक्स दाल डोसा

दाल डोसा बनाने की विधि

रात में तुअर, मूंग और उड़द दाल भिगो दें.

चावल भी रात में भिगो दें. 

सुबह सबको 3-4 पानी में अच्छे से धो लें.

इसमें थोड़ा सा पानी, लहसुन, हरी मिर्च और अदरक डालकर ब्लेंड कर लें. 

इसके बाद इसमें नमक, पेस्ट और बारीक हरी धनिया डालकर घोल तैयार करें. 

नॉन स्टिक पैन गर्म करें और तेल फैलाएं. 

इसके बाद बैटर को फैलाकर दोनों तरफ अच्छे से सेकें.

आप चाहें तो इसमें आलू भरकर मसाला डोसा जैसा भी बना सकते हैं. 

गरमागरम दाल डोसा चटनी और सांभर के साथ सर्व करें.