सर्दी में इन तरीकों से स्किन में लाएं चमक

मॉइस्चराइज़र लगाएं रोज़, स्किन के लिए हाइड्रेशन है जरूरी

ड्राई स्किन के लिए नेचुरल मॉइस्चराइजर है नारियल तेल

गुनगुने पानी से नहाएं, गर्म पानी से स्किन हो सकती है ड्राई

होठों की करें देखभाल, लिप बाम का रेगुलर इस्तेमाल करें

सर्दियों के लिए रामबाण है ग्लिसरीन, इसे जरूर लगाएं

डाइट में Omega-3 जोड़ें, स्किन अंदर से हेल्दी होगी

UV किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें

पानी खूब पिएं, स्किन रहेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग