इंस्टाग्राम पर कैसे वायरल होगा कंटेंट? फॉलो करें यह Tips

जो गाने, ट्रेंड्स, या चैलेंज चल रहे हैं उन पर रील बनाएं.

रील की शुरुआत में ध्यान खींचने वाला कंटेंट डालें.

रिलेटेड और पॉपुलर हैशटैग का इस्तेमाल करें.

ऑडियंस की टाइमिंग के हिसाब से कंटेंट पोस्ट करें.

क्लिक करने को मजबूर कर दे, ऐसा थंबनेल बनाएं.

कंटेंट लगातार पोस्ट करें, हफ्ते में कम से कम चार से पांच

कॉल टू एक्शन जोड़ें: लाइक, कमेंट और शेयर के लिए बोलें.

लोगों के कमेंट के जवाब दें, पोल और क्विज़ भी डालें.

एनालिटिक्स पर नजर रखें, यूजर की पसंद का कंटेंट बनाएं.