सर्दियों में नहाते समय रखें इन बातों का ध्यान

सिर पर सीधे ठंडा पानी डालने से ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो सकता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है.

नहाने से पहले पैरों, हाथों और पीठ पर पानी डालें और गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.

सर्दियों में नहाने का समय 5-10 मिनट तक सीमित रखें, ताकि त्वचा को नुकसान न हो.

लंबे समय तक ठंडे या गर्म पानी में नहाने से त्वचा प्रभावित हो सकती है.

रात में ऊनी कपड़े पहनकर न सोएं, इससे सेहत संबंधी समस्याएं  हो सकती हैं.

सही तरीके से नहाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है और गंभीर बीमारियों से बचाव होता है.

ठंडे और गर्म पानी की जगह गुनगुने पानी से नहाना सेहत के लिए फायदेमंद है.