जल्द लॉन्च होगा ये सस्ता iPhone,  सामने आए लीक्स

iPhone SE 4 को लेकर पिछले एक साल से चर्चा हो रही है, जिसे 16e के नाम से लॉन्च किया जा सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 2025 की पहली छमाही में iPads के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

एप्पल ने अभी तक iPhone SE 4 के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.

बैक पैनल का डिजाइन काफी हद तक iPhone 4 जैसा नजर आता है.

लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, iPhone SE 4 में सिंगल कैमरा सेंसर और इसके बगल में फ्लैश लाइट हो सकती है.

तस्वीरों में iPhone SE 4 के कम से कम दो कलर वेरिएंट्स का संकेत मिलता है.

फोन के साइड डिजाइन में वॉल्यूम बटन और साइलेंट मोड स्लाइडर बटन दिखाए गए हैं.

फ्रेम के सबसे नीचे सिम ट्रे सेक्शन दिया गया है, जो फोन के डिजाइन का हिस्सा होगा.