कितनी पढ़ी-लिखी हैं कुमार विश्वास की बेटी Agrata Sharma?
कवि कवि कुमार विश्वास की बेटी बड़ी अग्रता शर्मा शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.
3 मार्च को अग्रता ने बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल के साथ 7 फेरे लिए.
अग्रता ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद से अपनी स्कूली पढ़ाई की है.
उन्होंने इंग्लैंड के वारविक विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट में B.Sc किया है.
अग्रता ने इंग्लैंड की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री भी हासिल की है.
अग्रता वर्तमान में डिजिटल खिड़की नामक कंपनी की डायरेक्टर हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 4,20,00, 000 रुपए है.
अग्रता और पवित्र की सगाई पिछले साल अप्रैल में हुई थी.