मध्य प्रदेश में हैं 5 UNESCO विश्व धरोहर स्थल, देखें लिस्ट
देश के दिल मध्य प्रदेश में 5 UNESCO विश्व धरोहर स्थल हैं.
खजुराहो स्थित स्मारकों का समूह (Khajuraho Group of Monuments)
सांची स्तूप (Sanchi Stupa)
रायसेन जिला स्थित सांची स्तूप घूमने के लिए अक्तूबर से मार्च बेहतरीन समय है.
भीमबेटका (Bhimbetka Rock Shelters)
रायसेन जिला स्थित भीमबेटका घूमे के लिए अक्टूबर से अप्रैल बेहतरीन समय है.
भेड़ाघाट (Bhedaghat)
जबलपुर जिला स्थित भेड़ाघाट भी इस लिस्ट में शामिल है.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve)
नर्मदापुरम जिला स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भी इस लिस्ट में शामिल है.