Laptop यूज करने से होती गर्दन में दर्द जैसी समस्या? ऐसे मिलेगा आराम

लगातार लैपटॉप की स्क्रीन के सामने बैठने के कई तरह की दिक्कत होने लगती है. 

इसलिए अपने लैपटॉप की स्क्रीन को आंखों के लेवल पर रखें और कोहनी को 90 डिग्री पर रखें. 

ज्यादा समय के लिए लैपटॉप के सामने न बैठें, 20 मिनट में ब्रेक लेते रहें. 

लैपटॉप को कभी गोद में रखकर इस्तेमाल न करें. 

हमेशा सीधे अवस्था में बैठें, कमर को मोड़कर बैठने से बचें.

गर्दन में दर्द न हो इसके लिए बीच-बीच में गर्दन को आराम से दाएं बाएं मोड़ें. 

लैपटॉप चलाते समय स्ट्रेचिंग करते रहें.