IPL से आउट David Warner की फिल्मों में एंट्री

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर David Warner भारत की फिल्म में एंट्री करने वाले हैं.  

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं David Warner.

IPL ऑक्शन में इस बार किसी भी टीम ने Warner को नहीं खरीदा.

साउथ की फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगे.

David Warner साउथ की फिल्म 'Robinhood' से एक्टिंग में डेब्यू करने वाले हैं.

फिल्म रॉबिनहुड में Warner एक्टर नितिन के साथ नजर आने वाले हैं.

कुछ दिनों पहले राजामौली के साथ एक विज्ञापन में नजर आए थे Warner.

मायथ्री मूवी मेकर्स अपनी अगली फिल्म में David Warner को लॉन्च करने वाली है.

इंडियन फिल्म्स में Warner से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Brett Lee ने भी एक्टिंग की है.

David Warner दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं.

क्रिकेट पिच से लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं बैट्समैन.

David Warner के डांसिंग वीडियो को फैंस काफी पसंद करते हैं.