छत्तीसगढ़ में है दशहरा जैसे होली मनाने की परंपरा

बस्तर में होली अलग अंदाज में मनाई जाती है

होलिका दहन के दिन दशहरे की तरह रथ निकाला जाता है

रथ में माता की डोली और राजपरिवार के लोग सवार होते हैं

यहां लकड़ी से नहीं, ताड़ के पेड़ के पत्तों से होलिका दहन होता है

इस दौरान दंतेश्वरी माता, मावली माता की पूजा होती है

इसके बाद धुमधाम से होली का त्योहार मनाया जाता है