रायपुर के इस सस्ते मार्केट के आगे फेल है सरोजनी नगर!

रायपुर शहर छत्तीसगढ़ की राजधानी है. 

यहां एक मार्केट ऐसा भी है, जहां 100 रुपए से ट्रेंडिंग कपड़े मिल शुरू हो जाते हैं. 

रायपुर के इस मार्केट के आगे दिल्ली का सरोजनी नगर भी महंगा लगेगा. 

हम बात कर रहे हैं रायपुर के गोल बाजार की. 

यहां 100 रुपए से ट्रेंडिंग कपड़े मिलने शुरू हो जाते हैं. 

यहां काफी सस्ते दाम में अच्छे कपड़े मिल जाते हैं. 

जींस भी बेहद कम कीमत में मिलती है. 

लड़की-लड़कों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी अच्छा कलेक्शन रहता है

यहां कपड़े के अलावा जूते-चप्पल और खिलौने भी कम दाम में मिलता है.