क्या होता है Golden Passport?

यह एक तरह की इनवेस्टमेंट स्कीम है.

'गोल्डन पासपोर्ट' को नागरिकता-द्वारा-निवेश (CBI) कार्यक्रम के रूप में भी जाना जाता है.

इसमें आमतौर पर रियल एस्टेट, सरकारी बॉन्ड में निवेश या राष्ट्रीय विकास कोष में दान शामिल होता है.

गोल्डन पासपोर्ट कई देशों में वीजा-फ्री यात्रा, Tax Benifits, और CBI पेशकश करने वाले देश में रहने, काम करने और व्यापार करने का लाभ मिलता है.

माल्टा, सेंट किट्स और नेविस और तुर्की जैसे देश गोल्डन पासपोर्ट कार्यक्रम प्रदान करते हैं.

प्रत्येक कार्यक्रम की अपनी आवश्यकताएं होती हैं, जैसे कि न्यूनतम निवेश राशि और Processing Time.

गोल्डन पासपोर्ट लोगों को तत्काल नागरिकता और पासपोर्ट देता है.

जबकि गोल्डन वीज़ा आमतौर पर अस्थायी निवास परमिट प्रदान करता है.