छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के आरंग को मंदिरों का शहर कहा जाता है

आरंग एक प्राचीन, पौराणिक, ऐतिहासिक शहर है

 यहां कई जैन और हिंदू मंदिर है, जो 11वीं और 12वीं शताब्दी के बने है

इन मंदिरों में जैन मंदिर, मांड देवल, महामाया मंदिर

 पंचमुखी मंदिर, चंडी और हनुमान मंदिर शामिल है

 आरंग पर हैहय राजपूत वंश का शासन था

वहीं प्राचीन काल में यहां कलचुरी नरेश मोरध्वज का राज्य था

यह शहर कभी हिंदू और जैन धर्म की आस्था का केंद्र हुआ करता था

अब इस शहर में मंदिर के अवशेष बच गए है