राजकोट में भारत के सामने 3 बड़े सवाल, जवाब नहीं मिला तो होगी मुश्किल!

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.

सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रही है. 

 तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय  टीम को तीन बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. 

कप्तान रोहित शर्मा शुरुआती मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ प्रभाव डालने में असफल रहे हैं.  

रोहित के फॉर्म में न होने से भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप  पर दबाव बढ़ रहा है. 

 जसप्रीत बुमराह सीरीज में प्रभावशाली रहे हैं, पहले दोनों टेस्टों में अहम भूमिका निभाई हैं. 

मुकेश बुमराह का साथ नहीं दे पाए, उनका  प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. 

तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय मध्यक्रम के युवा होने  की उम्मीद है. 

जिसमें पाटिदार, पाडिक्कल, सरफराज और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों के खेलने की संभावना है.