पूरा भारत खाता है इन 10 राज्यों का तरबूज

देश में सबसे ज्यादा 706.65 हजार टन तरबूज UP में होता है.

दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है. यहां सालाना  628.57 हजार टन तरबूज होता है.

315.19 हजार टन तरबूज उत्पादन के साथ तमिलनाडु तीसरे नंबर पर है.

चौथे नंबर  पर कर्नाटक है, जहां 260.90 हजार टन तरबूज होता है.

पांचवें नंबर पर ओडिशा है. यहां 253.54 हजार टन तरबूज उत्पादन होता है. 

230.17 हजार टन तरबूज उत्पादन के साथ प.बंगाल छठवें नंबर पर है.

7वें नंबर पर MP है, जहां सालाना 227.18 हजार टन तरबूज होता है.

197 हजार टन तरबूज उत्पादन के साथ हरियाणा 8वें नंबर पर है.

9वें नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां 101.91 हजार टन तरबूज होता है.

10वें नंबर पर झारखंड है, जहां 74.42 हजार टन तरबूज उत्पादन होता है.

आंकड़े- नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड की रिपोर्ट (2021-22)