दूसरे बैंक के ATM से सिर्फ 3 ट्रांजेक्शन फ्री होंगे.

इसके बाद 20-25 रुपये की फीस देनी होगी.

मिनिमम बैलेंस की लिमिट बढ़ेगी, गांव-शहरों में अलग-अलग होगी.

फीस के लिए 10 लाख तक विदेश भेजने पर TDS नहीं.

बजट में हुए टैक्स से जुड़े ऐलान लागू होंगे.

सीनियर सिटिजन की FD/RD से मिला 1 लाख तक ब्याज TDS फ्री.

PAN-आधार लिंक नहीं तो ज्यादा TDS देना पड़ेगा, रिफंड में भी होगी देरी.

न्यू टैक्स रिजीम डिफॉल्ट तौर पर लागू होगी.

डिविडेंड पर होने वाली कमाई पर TDS छूट की लिमिट बढ़ेगी.