Aadhaar से बड़ी आसानी से निकाल सकेंगे पैसा, गाइडलाइन जानना है जरूरी
आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए आधार से पैसे निकाले जा सकते हैं.
जिन इलाकों में ATM की सुविधा नहीं होती वहां ये सिस्टम काम करता है.
जल्द ही आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम को लेकर गाइडलाइन आने वाली है.
इससे पैसे निकालने के लिए Debit Card, Passbook जैसे डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होती है.
इसके जरिए आप किसी भी सरकारी संस्था से Bank Payment History ले सकते हैं.
पैसा ट्रांसफर करने के लिए आधार नंबर और बैंक का नाम होना चाहिए.
AePS के जरिए पैसा करें ट्रांसफर, इसके लिए इसका ऐप डॉउनलोड करना होगा.