एक AC को कितने साल यूज कर सकते हैं?
क्या आपको मालूम है कि एक नए AC को कितने साल तक यूज किया जा सकता है?
AC की उम्र उसके ब्रांड और क्वालिटी के आधार पर तय की जा सकती है.
औसतन एक AC की उम्र 8 से 12 साल होती है.
प्रीमियम ब्रांड के AC 10 साल से ज्यादा समय तक चलता है.
अगर आप समय-समय पर AC की सर्विस कराते हैं तो इसे 15 साल तक यूज किया जा सकता है.
साल में दो बार AC की सर्विस करानी चाहिए.
इससे AC की लाइफ लाइन बढ़ जाती है.
ह्यूमिड और डस्ट वाली जगहों पर AC जल्दी खराब होता है.
AC का ओवरयूज करने से उसकी लाइफलाइन खराब होती है.