छत्तीसगढ़ के इस गांव में रिश्‍ता जोड़ने से डरते हैं लोग

छत्तीसगढ़ अपनी खूबसूरती, खान-पान और परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है

यहां एक ऐसा गांव भी है, जिसका नाम लेने से ग्रामीण कतराते हैं

इस गांव में लोग अपने बेटे-बेटी का रिश्ता करने से डरते है

रायगढ़-जशपुर जिले में स्थित इस गांव का नाम टोनाहीनारा है

छत्तीसगढ़ी बोली में ‘टोनही’ का अर्थ डायन होता है

टोनाहीनारा नाम से गांव के लोग परेशान हो चुके है

इसलिए यहां के लोग सरकार से नाम बदलने की मांग कर रहे है