US उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस का इंडिया कनेक्शन

US उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ भारत दौरे पर हैं. 

उनके साथ उनके तीनों बच्चे भी भारत आए हैं. 

उषा वेंस का इंडिया से खास कनेक्शन है. 

उषा वेंस (उषा चिलुकुरी) का रिश्ता आंध्र प्रदेश के एक गांव से है. 

उषा वेंस के दादा का नाम रामशास्त्री चिलुकुरी था, जो IIT Madras में प्रोफेसर थे.

उषा वेंस के माता-पिता अमेरिका के कैलिफोर्निया में प्रोफेसर हैं. 

2014 में उषा और जेडी वेंस की शादी हिंदू रीति-रिवाज से भी हुई थी. 

उनके तीन बच्चे हैं - इवान, विवेक और मीराबेल. 

उन्होंने अपने बच्चों का नाम भारतीय रखा है. 

तीनों बच्चे भारतीय पोशाक में नजर आए.