गर्मी के दिनों में आंखों में सूखापन होने लगता है
इससे बचने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं
स्क्रीन टाइम के दौरान हर कुछ सेकंड में पलकें झपकाएं
आंखों को धूप से बचाएं, यूवी प्रोटेक्शन वाले सनग्लासेस पहनें
स्क्रीन टाइम को कम करें साथ ही फोन, लैपटॉप से थोड़े-थोड़े देर में ब्रेक लें
ओमेगा-3 और विटामिन A युक्त खाद्य पदार्थ (मछली, गाजर) खाएं
रात में 7-8 घंटे की नींद आंखों को आराम देती है