इन 7 देशों में काम कर रहा है भारत का 'UPI', देखें पूरी लिस्ट!

UPI भारत का ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है जो कई देशों में  काम करना शुरू कर चुका है.

UPI का भारत की डिजिटल पेमेंट क्रांति में एक महत्वपूर्ण योगदान है. 

UPI सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों में भी काम  करता है. 

भारत ने हाल ही में यूपीआई को श्रीलंका और मॉरीशस में लॉन्च किया है. 

UPI का उपयोग करके भारतीय नागरिक अब यूएई, फ्रांस, नेपाल, भूटान, और सिंगापुर में भी भुगतान कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई में भी यूपीआई की शुरुआत की है और भारत के RuPay कार्ड को भी लॉन्च किया है.

UPI भारत के अलावा फ्रांस, यूएई, सिंगापुर,भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मॉरिसिस में काम करना शुरू कर चुका है.