सेब खाने में बेहद स्वादिष्ट फल होता है
सेब विटामिन सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है
सेब की पैदावार ठंडी जलवायु में होती है
सेब, भारत में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल में उगाया जाता है
सेब उत्पादन में पहला स्थान चीन का है. यहां 4.7 करोड़ टन सेब प्रति वर्ष होते हैं.
48.17 लाख टन के साथ तुर्किये दूसरे स्थान पर है.
तीसरा स्थान संयुक्त राज्य अमेरिका का है. यहां 44.29 लाख टन सेब का उत्पादन होता है.
चौथा स्थान पोलैंड का है. जहां 42.64 लाख टन सेब हर साल उगाए जाते हैं.
भारत का इस सूची में पांचवां स्थान है. यहां प्रति वर्ष 25.89 लाख टन सेब का उत्पादन होता है.