भारत के अजब-अनोखे म्यूजयिम
विचर बर्तन म्यूजियम, अहमदाबाद
बर्तन म्यूजिम करीह 1000 साल पुराना है, जहां 4 हजार से भी ज्यादा बर्तन हैं.
टॉयलेट म्यूजियम, दिल्ली
दिल्ली के टॉयलेट म्यूजियम में शौचालयों के विकास को बताया गया है.
देसी म्यूजियम, सतना
इस म्यूजियम में सालों पहले जिन दैनिक वस्तुओं का इस्तेमाल होता था वह देख सकते हैं.
ब्रेन म्यूजियम, बेंगलुरु
इस म्यूजियम में 300 से ज्यादा इंसानी दिमागों को रखा गया है.
डॉल म्यूजियम, जयपुर
यहां 40 देशों की करीब 500 से ज्यादा डॉल्स मौजूद हैं.
पुलिस म्यूजियम, रानीपुर (MP)
बैतूल में 100 साल पुराने थाने को म्यूजियम बनाया गया है.
हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम, गुरुग्राम
यह भारत का सबसे बड़ा निजी संग्रहालय है, जहां कार, रेलवे कोच समेत कई विमान और परिवहन हैं.