कोरोना से सुरक्षित रहें!   कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतें. आइए जानें 9 आसान उपाय...

मास्क है आपका सुरक्षा कवच   हमेशा नाक और मुंह को ढकने वाला मास्क पहनें. N95 या कपड़े का मास्क चुनें.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें   कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें. भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें.

बार-बार हाथ धोएं   20 सेकंड तक साबुन और पानी से हाथ धोएं. सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

चेहरे को छूने से बचें   आंखें, नाक और मुंह को छूने से वायरस फैल सकता है. सावधान रहें! 

सतहों को साफ रखें   अक्सर छुई जाने वाली सतहों (दरवाजे, मोबाइल) को अल्कोहल-बेस्ड डिसइंफेक्ट से क्लीन करें. 

टीकाकरण जरूरी है   कोविड वैक्सीन और बूस्टर डोज लें. यह गंभीर बीमारी से बचाता है.

लक्षणों पर नजर रखें   बुखार, खांसी या सांस की तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

एकजुट होकर वायरस को हराएं   सावधानी, जागरूकता और एकजुटता से हम कोरोना को हरा सकते हैं!

कॉल-टू-एक्शन इन उपायों को अपनाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें.