आम को फलों का राजा कहा जाता है
आम खाने में स्वादिष्ट, रसीला और पोषक तत्वों से भरपूर होता है
आम विटामिन A, C, B6, फॉलेट, फाइबर और कॉपर का अच्छा स्रोत है
डायबिटीज का रिस्क: फ्रुक्टोज ज्यादा होने से शुगर लेवल बढ़ने का डर रहता है
पेट खराब: फाइबर होने से पचाने में दिक्कत होती है, खाली पेट नहीं खाना चाहिए
शरीर में गर्मी बढ़ाता है: आम की तासीर गर्म रहती है
दांतों में दिक्कत: आम ज्यादा खाने से दांतों में कैविटी हो सकती है