कई बार पार्टी में शराब पीने की वजह से हैंगओवर हो जाता है
हैंगओवर में सिरदर्द, मितली, थकान, चक्कर आते हैं
हैंगओवर की वजह से पूरा दिन खराब हो जाता है
पानी पिएं: शराब पीने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है, इसलिए खूब पानी पिएं.
इलेक्ट्रोलाइट्स: इससे शरीर में अल्कोहल को बैलेंस करने में मदद मिलती है.
हल्का खाना खाएं: खाली पेट रहने से हैंगओवर बढ़ता है, इसलिए हल्का खाना खाएं
मेडिसिन: ज्यादा दिक्कत होने पर डॉक्टर की सलाह पर दवा ले सकते हैं.
भरपूर नींद: हैंगओवर से उबरने के लिए भरपूर नींद लेना चाहिए
अदरक वाली चाय: उबकाई और मितली खत्म करने के लिए अदरक वाली चाय पी सकते हैं