यहां होती है 40 दिन की रात, सुनकर हो गए न हैरान?

Russia के मरमंस्क शहर में करीब 40 दिन की रात होती है. 

हैरानी की बात है कि यहां दो महीने तक सूर्यास्त भी नहीं होता है.

ये शहर आर्कटिक सर्कल पर बसा हुआ है. 

यहां होने वाली लंबी रातों को Polar Night कहा जाता है. 

हर साल यहां बड़ी तादाद में टूरिस्ट लोग घूमने आते हैं. 

इन 40 दिनों के दौरान यहां शहर का तापमान 30-40 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. 

इस शहर में पोलर लाइट 2 दिसंबर से 11 जनवरी के बीच रहती है.