ICC रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, जायसवाल ने लगाई लंबी छलांग

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो दोहरे शतक जड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. 

जायसवाल अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 15वे स्थान पर पहुँच  गए हैं.  

22 साल के जायसवाल कांबली और कोहली के बाद लगातार दो टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय हैं. 

रविंद्र जडेजा भी बल्लेबाजी रैंकिंग में 41वें से 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर हैं, रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान  पर हैं. 

निजी कारणों से बाहर विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में 7वें पर बने हुए हैं.  

इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 13वें स्थान पर  पहुंच गए हैं. 

न्यूजीलैंड के केन वेलियमसन ने बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया है.