बिना इंटरनेट भेज पाएंगे WhatsApp मैसेज, Pixel 10 में आया नया फीचर
Google ने नया Pixel 10 सीरीज लॉन्च किया है जिसमें कई बड़े अपग्रेड शामिल हैं.
सबसे खास फीचर है WhatsApp वॉइस और वीडियो कॉल के लिए सैटेलाइट सपोर्ट.
यानी बिना मोबाइल नेटवर्क या वाई-फाई के भी WhatsApp कॉल संभव होगी.
यह फीचर 28 अगस्त 2025 से उपलब्ध होगा, Pixel 10 की पहली बिक्री के दिन.
एक्टिवेशन के बाद फोन की स्टेटस बार में सैटेलाइट आइकन दिखाई देगा.
यह सुविधा फिलहाल कुछ चुनिंदा कैरियर्स के साथ काम करेगी और अतिरिक्त शुल्क लग सकता है.
Pixel Watch 4 LTE मॉडल भी सीधे सैटेलाइट नेटवर्क से जुड़ने वाली पहली स्मार्टवॉच होगी.