विक्की जैन से लेकर शहनाज गिल तक...ये हैं बिग बॉस में शामिल हुए सबसे अमीर कंटेस्टें
सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त से शुरु हो गया है.
शो जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स पर 10:30 बजे प्रसारित होगा.
बिग बॉस के इतिहास में कई अमीर कंटेस्टेंट्स शामिल हुए हैं.
विक्की जैन (बिग बॉस 17) की नेटवर्थ करीब 130-140 करोड़ हैं.
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (बिग बॉस 6) की नेटवर्थ 17-20 करोड़ बताई जाती है.
फिल्ममेकर साजिद खान (बिग बॉस 16) की संपत्ति 40-45 करोड़ है.
शहनाज गिल (बिग बॉस 13) शो की स्टार बनीं, उनकी नेटवर्थ 35-37 करोड़ है.
भारतीय पहलवान द ग्रेट खली (बिग बॉस 4) की संपत्ति करीब 67.17 करोड़ है.