Bigg Boss 19: 800 साड़ी-गहने लेकर बिग बॉस के घर पहुंचीं Tanya Mittal

बिग बॉस के सीजन 19 के चार दिन ही हुए हैं, लेकिन सोशल मीडिया एंन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल अभी से ही चर्चा का विषय बन गई हैं.

तान्‍या बिग बॉस के घर के अंदर अपने बयानों से सबकों चौकां रहीं हैं तो वहीं इन बयानों से व‍ो लाइमलाइट में बनी हुई हैं.

उन्‍होंने हाल ही में अपनी साड़ियों को लेकर बयान देते हुए कहा कि वो शो में 800 साड़ियां लेकर आई हैं. इसके बाद वे चर्चा में हैं.

तान्‍या ने बताया कि वो बिग बॉस के शो में हर दिन 3 साड़ी पहनने वाली हैं. वो अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल नहीं छोडे़गी.  

बिग बॉस में पहुंची तान्‍या ने बताया कि वो हर एक साड़ी के लिए अपने साथ गहने और एक्सेसरीज भी साथ लेकर आई हैं.

तान्‍या ने अपनी सिक्योरिटी को लेकर भी बात करते हुए बताया कि वो हमेशा ही सिक्योरिटी के साथ चलना चाहती हैं.

तान्या मित्तल ने बिग बॉस में दावा करते हुए कहा कि महाकुंभ में उनके बॉडीगार्ड ने 100 लोगों की जान बचाई थी. तान्या महाकुंभ के वक्त चर्चा में रही थीं.

तान्‍या मित्तल ने बिग बॉस के शो में अपनी शादी को लेकर बताया कि वो शो से निकलने के बाद अलगे साल तक शादी करेंगी, फिलहाल उन्होंने शादी नहीं की है.