घर की सफाई पर ध्यान देकर और खाने का सामान ढककर रखने से चूहों का आना कम हो जाता है.
पुदीना तेल की तेज खुशबू चूहों को बिलकुल पसंद नहीं है. इसे कॉटन पर लगाकर जगह-जगह रखें.
नीम का तेल और पत्तियां भी चूहों के लिए अवरोध का काम करती हैं और उन्हें दूर रखती हैं.
दीवारों और फर्श के दरारों को बंद करना सबसे जरूरी है ताकि चूहों की एंट्री ही न हो.
प्याज व लहसुन की गंध से चूहे परेशान होते हैं. इसे कोनों में रखने से फायदा मिलता है.
लाल मिर्च पाउडर का घोल बनाकर छिड़काव करने से चूहे तुरंत उस जगह से भाग जाते हैं.
कपूर रखने या जलाने से उसकी तेज गंध से चूहों का घर में टिकना मुश्किल हो जाता है.
स्टील वूल छेद और गैप बंद करने का कारगर तरीका है. क्योंकि चूहे इसे कुतर नहीं पाते.
एल्युमिनियम फॉयल की चमक और आवाज चूहों को डराती है और पास आने से रोकती है.
प्लास्टर ऑफ पेरिस में कोकोआ पाउडर मिलाया जा सकता है. इसे पाउडर की तरह या फिर पानी से इसकी गोलियां बनाकर चूहों के ठिकानों पर रखें.